शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आशिक के साथ थी पत्नी...पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया ये कांड

शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आशिक के साथ थी पत्नी...पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया ये कांड

खुटार, अमृत विचार। गोला रोड पर स्थित एक गांव में गन्ने के खेत में रविवार दोपहर को शादीशुदा महिला से अविवाहित युवक मिलने पहुंच गया। इसकी भनक लगते ही महिला का पति अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। जहां दोनों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद घर ले गए और दोनों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया है। रविवार शाम को युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में देर शाम तक पंचायत चलती रही। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।
 
खुटार ब्लॉक की ग्राम पंचायत की रहने वाली एक महिला (28) का प्रेम प्रसंग जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा पलिया के एक गांव निवासी युवक (30) से काफी समय से चल रहा है। उत्तराखंड के सितारगंज में मजदूरी करने के दौरान महिला और युवक की पहली मुलाकात हुई थी। जहां दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। वहां भी महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से फोन पर चोरी छिपे बात करने के साथ ही मिलते रहे। जबकि महिला के तीन बच्चें भी है लेकिन महिला की हरकत से पति व परिवार परेशान है। उधर, रविवार को महिला ने युवक को फोन करके गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुला लिया। प्रेमिका के बताये पते पर युवक पहुंच गया। इंतजार करने के बाद कुछ देर में महिला भी परिजनों को शौच जाने का बहाना बताकर प्रेमी से मिलने पहुंच गई। लेकिन महिला के पति को शक हुआ और पीछा करते वहां भी पहुंच गया। कुछ देर बाद महिला के पति ने परिजनों को बुलाकर दोनों को मौके पर पकड़ लिया और घर लेकर चले गए। गुस्साएं परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की और युवक से पूछताछ करने के बाद यूपी 112 डायल व थाने की पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। लेकिन इस बीच गांव में यह बात पूरी तरह से फैल गई। जहां चर्चाओं का दौर चलता रहा। 

थाने में चलती रही पंचायत
इधर, पुलिस ने युवक से पूछताछ कर घर का पता पूछा। इसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रेमी को थाने में बैठा लिया। शाम को युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही। हालांकि, देर शाम तक पुलिस ने किसी को छोड़ा नहीं और पूछताछ चलती रही। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि डायल 112 को सूचना दी गई थी। डायल 112 युवक को थाने लाई है। युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....