कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी को दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा उत्तर के जिला अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मंडल अध्यक्ष के लिये आवेदन करने वालों को जिला प्रतिनिधि बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिला चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक के सामने नारेबाजी की, हंगामा यही नहीं रुका, गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने मर्यादा को तार-तार करते हुये जिला चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता को जूते का बुके भी भेंट कर दिया, और आरोप लगाया कि पार्टी में चुनाव प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। इस दौरान जातिगत नारे भी लगाए गए। पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं ने बीच में आकर लोगों को शांत कराया।
कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा।@amritvicharnews pic.twitter.com/jQ46utIt8g
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 12, 2025
संगठन पर्व के अंतर्गत जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में हुई। जिला चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता (पूर्व सांसद) एवं पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। नामांकन शुरू होने के आधे घंटे बाद ही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कर्नलगंज मंडल से जिला प्रतिनिधी बनाई गईं ज्योति वाल्मिकी, कार्यकर्ता नीरज सोनकर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी समेत दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच गए। पहले सभी ने चुनाव प्रभारी को जूते का बुके दिया। इसके बाद जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित का अपमान नहीं सहेंगे, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा के नेताओं ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया, इससे करीब आधा घंटा नामांकन प्रक्रिया प्रभावित रही।
मैंने, जिला प्रतिनिधि के लिये नहीं किया आवेदन
भाजपा उत्तर में 9 जनवरी को मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधि की लिस्ट जारी की गई थी। इसमें मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन करने के बाद ज्योति वाल्मिकी को जिला प्रतिनिधि बना दिया गया। इसको लेकर ज्योति ने खुलकर विरोध किया, उन्होंने कहा कि जब मैंने जिलाप्रतिनिधी का पर्चा भरा ही नहीं तो मैं कैसे जिला प्रतिनिधी बन गई। उन्होंने कहा कि संगठन ने कार्यकर्ताओं को बहकाने का काम किया। ज्योति ने सोशल मीडिया पर भी विरोध जताया। हंगामा कर रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि पार्टी में चुनाव प्रक्रिया का पूरा पालन नहीं किया जा रहा है। ये व्यवस्था ही गलत है। हम लोगों ने एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के जूते का बुके चुनाव प्रभारी को विरोध स्वरूप दिया है। वार्ड-1 लक्ष्मीपुरवा से भाजपा पार्षद विकास साहू ने बताया कि भाजपा में जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। 5 बार रहे चुके मंडल अध्यक्ष और उम्र में अधिक रमाशंकर अग्रहरि को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया।
जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 55 नामांकन
रविवार को हुये नामांकन में 55 कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पत्र सौंपे। वहीं, प्रांतीय परिषद के लिए 14 नामांकन हुये। वर्तमान जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत अनूप अवस्थी, प्रमोद त्रिपाठी राम लखन रावत, संतोष शुक्ला, दीपक सिंह गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सुनील साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, अनिल दीक्षित, नवाब सिंह, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, जितेंद्र शर्मा, आशा पाल, संतोष निगम ने जिलाध्यक्ष के लिये आवेदन किये हैं। वहीं, प्रांतीय परिषद के लिए दिवाकर मिश्रा, आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अटल जी की नातिन नंदिता मिश्रा, सुमीत मिश्रा सहित कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।