Kanpur में जेई पर भड़के भाजपा विधायक: कहा- तुम्हारे घर की लाइन कटवा दूंगा, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण क्षेत्र में पानी की समस्या से 25 मोहल्लों के लोग 7 दिन से परेशान हैं। अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। शनिवार को इसकी शिकायत पर लीकेज स्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी जलकल विभाग के जेई विनोद रावत पर भड़क गए। जेई को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। मैथानी ने कहा कि अगर जल्द लीकेज ठीक नहीं हुआ तो तुम्हारे घर की भी लाइन कटवा दूंगा।
दक्षिण क्षेत्र में बर्रा-7 हाईवे के पास लाइन में लीकेज है। जलकल ने जमीन से 25 फीट नीचे खुदाई कर लीकेज बनाया था, शुक्रवार देर रात सप्लाई भी शुरू कर दी गई। लेकिन 1 घंटे बाद लाइन में फिर लीकेज हो गया। लीकेज बनाने का काम फिर शुरू किया गया है। गुजैनी वाटर वर्क्स बंद होने से करीब 2.8 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई प्रभावित है। गुजैनी, दबौली, रतनलाल नगर, बर्रा-3 से 7 तक करीब 25 मोहल्लों में वाटर सप्लाई बाधित है। इससे करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हैं।
शनिवार को मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक मैथानी ने जेई से कहा कि जनता की शिकायत आ रही है कि तुम फोन नहीं उठाते हो। डेढ़ लाख लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। दोबारा पब्लिक के फोन को न उठाने की शिकायत आई तो तुमको ठीक कर देंगे। ध्यान रखना यह शिकायत दोबारा मिलनी नहीं चाहिए। विधायक ने जेई से आगे कहा कि कान खोलकर सुन लो, तुम ही को, इसका खराब परिणाम भी भुगतना पड़ेगा। अधिशाषी अभियंता राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि रविवार शाम तक पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।