चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाकिब अल हसन को करारा झटका, गेंदबाजी एक्शन की जांच में रहे नाकाम

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाकिब अल हसन को करारा झटका, गेंदबाजी एक्शन की जांच में रहे नाकाम

ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करारा झटका लगा जब वह अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में असफल रहे जिसके बाद उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया। शाकिब इससे पहले ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र लॉफबोरो विश्वविद्यालय में अपने गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन में विफल रहे थे। इसके बाद इस स्पिनर को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। उनके एक्शन की 15 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट की गई थी।

पिछले महीने चेन्नई स्थित रामचन्द्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में इस ऑलराउंडर का दोबारा मूल्यांकन किया गया, लेकिन नतीजों से उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘इस नतीजे के कारण इस खिलाड़ी पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करने का निलंबन पहले की तरह बरकरार रहेगा। गेंदबाजी निलंबन हटाने के लिए एक्शन की जांच में सफल होना जरूरी है।

बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी टीम की घोषणा करनी होगी। बीसीबी ने कहा, ‘‘शाकिब फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रख सकते हैं।’’ शाकिब अभी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका

ताजा समाचार

सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए रामलला के दर्शन, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, जानें क्या कहा...
भाजपा का आरोप- चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही AAP सरकार, दिल्ली को कर दिया ‘बर्बाद’
लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत