संभल : भरी पंचायत से नाबालिग प्रेमिका को हाथ पकड़कर घर ले गया युवक, एक साल पहले गया था जेल 

संभल : भरी पंचायत से नाबालिग प्रेमिका को हाथ पकड़कर घर ले गया युवक, एक साल पहले गया था जेल 

संभल/ कैला देवी। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग किशोरी को भरी पंचायत से प्रेमी हाथ पकड़ कर अपने साथ अपने घर ले गया। लड़की पक्ष के डर की वजह से और कुछ नहीं कर पाया। जबकि वह लगभग एक वर्ष पूर्व इसी मामले में जेल जा चुका है। मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले ग्रामीण की 13 वर्ष की बेटी को गांव के ही एक दबंग युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। 

रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रेमी, उसके पिता व भाई समेत चार के विरुद्ध थाने पर दर्ज कराई थी। जिसमें एक साल पहले प्रेमी युवक जेल गया था। इसके बाद वह बाहर जाकर काम करने लगा लेकिन वह लड़की से चोरी छुपे लगातार बात करता था। इसी बात को लेकर शनिवार की शाम समय लगभग 5:00 बजे गांव में पंचायत हुई। पंचायत में लगभग 60 से 70 लोग और महिलाएं भी मौजूद थीं। पंचायत में ही युवक ने किशोरी का हाथ पकड़ा तो किशोरी ने भी लड़के का हाथ पकड़ लिया। जिस पर वहां मौजूद लड़की पक्ष के लोग और पंचायती कुछ कह नहीं पाए। 

इसके बाद वह पंचायत से किशोरी का हाथ पकड़ कर अपने घर ले गया। लड़की के पिता का कहना है कि वह बुरी तरह डरा और सहमा हुए है। लड़के का पिता दबंग है जिसकी वजह से वह कुछ कह नहीं कह पा रहे है। इस मामले में सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच पड़ताल की। जिसके बाद उन्होंने लड़की के परिजनों से थाने जाने की बात कहकर चले गए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह, 100 से अधिक बसों की हुई बुकिंग

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था