मुरादाबाद : महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह, 100 से अधिक बसों की हुई बुकिंग

महाकुंभ के साथ अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर, वाराणसी के काशी घाट और सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ के लिए करा रहे बसों की बुकिंग

मुरादाबाद : महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह, 100 से अधिक बसों की हुई बुकिंग

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाकुंभ जाने के लिए महानगर की ट्रैवल एजेंसियों पर हर दिन प्रत्येक एजेंसी पर दो से तीन बसों की बुकिंग और 50 से ज्यादा जानकारी करने के लिए फोन आ रहे हैं। जिले व आसपास के जनपदों समेत ट्रेवल एजेंसियों पर 100 से अधिक बसों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं छोटे वाहनों के टैक्सी स्टैंडों पर टैक्सी चालकों से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लोग जानकारी करने आ रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर, वाराणसी के काशी घाट और सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ के लिए लोग बसों की बुकिंग करा रहे हैं।

ट्रैवल एजेंसी संचालकों के अनुसार 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक काम हल्का रहता था। इस बार महाकुंभ में जाने के लिए बसों की मारामारी हो रही है। 22 सीटर से 65 सीटर तक बसों के रेट बढ़ेंगे। फरवरी तक के महीने की महाकुंभ की बुकिंग हो चुकी हैं। जिले में 25 ट्रैवल एजेंसियां संचालित हैं। जिसमें अधिकांश ट्रैवल एजेंसियां मुरादाबाद-रामपुर रोड पर हैं। ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों के अनुसार इस वक्त शादियों का सीजन बंद होने के कारण काम कम रहता है। लेकिन, महाकुंभ के आयोजन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से अचानक बसों की डिमांड ने तेजी पकड़ ली है।

टूरिस्ट बसों की मांग बढ़ गई है। इसमें रामपुर संभल और अमरोहा जिले से भी लोगों ने फरवरी तक की बुकिंग करा दी है। इसमें कुछ तीन दिन के पैकेज में केवल प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बसें बुक करा रहे हैं। तो कुछ बनारस अयोध्या और सीतापुर के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं। जिसका 7 से 10 दिन का पैकेज है। इसमें सभी ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को मिलाकर टूरिस्ट बसों के अलावा 22 सीटर बसों से लेकर 65 सीटर 100 बसों की बुकिंग अब हो चुकी है। इसके अलावा जिले में 150 से प्राइवेट बसें संचालित हैं। उन्हें भी लोगों ने बुक कराया है। लेकिन, उन बसों को संभागीय परिवहन विभाग से परमिट लेना पड़ेगा।

हमारे पास अब तक 8 फरवरी को प्रयागराज , वाराणसी, अयोध्या और सीतापुर जाने के लिए सात दिन के पैकेज पर 52 सीटर दो बसें बुक हो चुकी हैं। हालांकि लोगों के महाकुंभ जाने के लिए बसों और पैसों के बारे में जानकारी करने के लिए 5 से 10 फोन प्रतिदिन आ रहे हैं। -अनवर कमाल, शबाना ट्रांसपोर्ट रामपुर रोड

पिछले तीन दिन में सात बसें महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए बुक हो चुकी हैं। जिसमें 3 बसें टांडा से, 1 बस सैफनी से और 3 बसें मुरादाबाद से बुक कराई गई हैं। अभी भी फरवरी के महीने की दो बसों की बुकिंग हुई है।-गौरव कुमार, श्रद्धा ट्रांसपोर्ट रामपुर रोड

बिलारी, मुरादाबाद शहर, संभल और अमरोहा जिले से अब तक 12 बसें बुक हो चुकी हैं। महाकुंभ के चलने तक 50 बसें बुक होने का अनुमान है। ऐसे में कुछ बसों को बाहर से भी पहले बुक करना पड़ रहा है। महाकुंभ जाने वालों की भीड़ ठंड कम होते ही बढ़ जाएगी।- सुनील शर्मा, श्रीबाला जी ट्रांसपोर्ट

महाकुंभ जाने के लिए 13 बसें जनवरी से लेकर फरवरी तक बुक हो चुकी हैं। जिसमें अभी भी लोगों के फोन आ रहे हैं। 8 से 10 बसों की बुकिंग पैसों की बात पर अटकी है। लेकिन, जल्द ही वह भी बुक हो जाएंगी। - शिवा शर्मा, शिवा ट्रांसपोर्ट

महाकुंभ के लिए बस का किराया

  • 65 सीटर बस महाकुंभ के लिए 65 से 70 हजार रुपये तीन दिन
  • 54 सीटर बस महाकुंभ के लिए 50 हजार रुपये तीन दिन
  • 23 सीटर बस महाकुंभ के लिए 40 हजार रुपये तीन दिन

ये भी पढ़ें : Moradabad : चार युवकों पर स्ट्रीट डॉग को छत से फेंककर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज, मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था