मुरादाबाद : 10 लाख के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, ससुर ने बनाई अश्लील वीडियो

एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति व ससुर समेत पांच के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

मुरादाबाद : 10 लाख के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, ससुर ने बनाई अश्लील वीडियो

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू किया। इस बीच ससुर ने नहाते समय उसकी अश्लील वीडियो बना ली। विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर समेत पांच ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवक से हुई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो आरोपियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार ससुर ने एक दिन नहाते और कपड़े बदलते समय उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पता चलने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ससुर, पति, सास और ननदों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद से पीड़िता कार्रवाई के लिए पुलिस के यहां चक्कर काटती रही। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर हरियाणा के गुरुग्राम निवासी उसके पति, ससुर, सास और दो ननदों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर हुए फरार, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR