संभल: पाप मोचन तीर्थ के रास्ते से हटवाया कब्जा, मस्जिद के पास बनी दुकाने बुलडोजर से कीं ध्वस्त 

संभल: पाप मोचन तीर्थ के रास्ते से हटवाया कब्जा, मस्जिद के पास बनी दुकाने बुलडोजर से कीं ध्वस्त 

संभल, अमृत विचार। नगर पालिका व प्रशासन की टीम ने शनिवार को तीर्थ व कूप के पास अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। प्राचीन पाप मोचन तीर्थ के रास्ते पर किये गये कब्जे को हटवाकर तीर्थ की भूमि खोजने की कवायद शुरू की गई। वहीं कोतवाली के सामने मस्जिद के पास बनी दुकान को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जामा मस्जिद के निकट जर्जर निर्माण को प्रशासन की सख्ती के बाद मस्जिद कमेटी ने खुद तोड़ लिया।

जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई शुक्रवार को पाप मोचन तीर्थ देखने के लिए गये तो वहां के हालात देखकर चौंक गये थे। तीर्थ के नाम पर बस मंदिर परिसर की ही जगह बची थी और वहां जाने वाला रास्ता भी बंद था। डीएम ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये तो शनिवार को एसडीएम वंदना मिश्रा व अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी टीम के साथ तिवारी सराय में पहुंच गये। नापतौल के बाद पाप मोचन तीर्थ का रास्ता देखा गया तो पूरे रास्ते पर कब्जा था। टाल बनाकर वहां बांस का बड़ा स्टाक व मकान के फर्श में लगने वाले पत्थर रखे थे। प्रशासन की हिदायत पर लोगों से रास्ते से सामान हटाना शुरु किया। रास्ते पर बनाया गया एक मकान का छज्जा भी तोड़ा गया। इसके बाद पालिका के बुलडोजर ने रास्ते को समतल करने का काम शुरू किया।

आसपास की जमीनों के खंगाले जायेंगे दस्तावेज, हड़कंप 
शनिवार शाम को जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण क़मार विश्नोई फिर से पाप मोचन तीर्थ पर पहुंचे। वहां एसडीएम वंदना मिश्रा ने रास्ता खुलवाने को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीर्थ की भूमि पर कब्जे का मामला नजर आता है। ऐसे में आसपास जो जमीन या प्लाट हैं उनके स्वामियों से उसके बैनामे मंगाकर देखे जायें। यह भी देखा जाये कि उन्हें संपत्ति किसने और किस हैसियत से बेची है। प्रशासन की इस कवायद से तीर्थ के आसपास निर्माण करने वालों की नींद उड़ गई है।

सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर भी किया कब्जा 
संभल। पाप मोचन तीर्थ के रास्ते से कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम तिवारी सराय पहुंचीं तो पता चला कि संभल बहजोई मुख्य मार्ग के किनारे पड़ी सरकारी भूमि के कुछ हिस्से पर भी कब्जा जमा लिया गया है। एसडीएम ने इस जमीन पर बनवाये गये गेट को बुलडोजर से तुड़वा दिया। यहां बिक्री के लिए पत्थरों का स्टाक रखा था तो उसे भी हटवाया गया। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सरकारी व तीर्थ की जमीन को पूरी तरह कब्जामुक्त कराया जायेगा।