Kannauj हादसा: तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी करेगी हादसे की जांच, घायलों को इतने रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद...
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
On
कन्नौज, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार की दोपहर हुए हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली घायल को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह की ओर से ऑन द कैमरा दिए गए बयान में जिक्र है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जांच के लिए टीम में मुख्य इंजीनियर/ प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि तीनों मुख्य अधिकारी हैं। दूसरी ओर घायल श्रमिकों का इलाज चिकित्सालयों में कराया जा रहा है। घायल मजदूरों के लिए सहायता राशि बढ़ा दी गई है।