रामपुर: ग्रामीण को कनाडा भेजने का झांसा देकर 2.93 की ठगी

रामपुर: ग्रामीण को कनाडा भेजने का झांसा देकर 2.93 की ठगी

रामपुर, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने ग्रामीण से 2.93 लाख रुपये हड़प लिए। कई बार मांगने पर भी पैसे वापस नहीं किए। पीड़ित ने डीआईजी से शिकायत की। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव खोदलपुर निवासी गुरमीत सिंह का कहना है कि उसके गांव के ही भगवत सिंह व उसके बेटे मनिंदर सिंह से अच्छी जान पहचान थी। पीड़ित ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए पिता-पुत्र से कहा था। पिता-पुत्र ने अपनी जान पहचान मंजीत सिंह से होना बताया। आरोपी ने कहा था कि वह अपने बेटे मनिंदर सिंह का काम भी उसी से करा रहा है। पीड़ित ने पिता-पुत्र पर भरोसा करके उनकी मार्फत मंजीत सिंह को अपने बेटे को वर्क वीजा के सहारे कनाडा भेजने के लिए 22 लाख सात हजार रुपये दिए थे। पिता-पुत्र ने आरोपी को अपना दूर का रिश्तेदार बताया था।

आरोप है कि पिता-पुत्र सहित तीनों ने मिलकर पीड़ित को उसके बेटे का फर्जी वीजा बनवाकर दे दिया। इसके चलते पीड़ित का बेटा कनाडा नहीं जा सका। पीड़ित ने आरोपियों से पैसे मांगे तो थोड़े- थोड़े करके 19.14 लाख वापस कर दिए। बाकी रकम नहीं लौटाई। इससे परेशान होकर पीड़ित ने डीआईजी से शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर बिलासपुर पुलिस ने भगवत सिंह, मनिंदर सिंह व मंजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: आजम खां और वीरेंद्र गोयल पर लगाया जुर्माना, 17 जनवरी को अगली सुनवाई