कानपुर में 500 करोड़ की ऐपीफैनी जमीन पर प्लॉट काटकर बेचा: फर्जी ट्रस्ट बनाकर की हेराफेरी, सलीम बिरयानी समेत 3 गिरफ्तार

कानपुर में 500 करोड़ की ऐपीफैनी जमीन पर प्लॉट काटकर बेचा: फर्जी ट्रस्ट बनाकर की हेराफेरी, सलीम बिरयानी समेत 3 गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में चुन्नीगंज के पास स्थित ऐपी फैनी जमीन कब्जाकांड में एक बार फिर हलचल हुई। इस बार मिशनरी की संस्था के अधिवक्ता ने सलीम बिरयानी समेत अन्य गैंग के साथियों पर 500 करोड़ की जमीन पर प्लॉट काट-काटकर बेचने और कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप लगाकर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि वह वहां से निकल रही थी इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट कर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगकर जान से उसे व परिवार को मार डालने की धमकी दी। पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

रामपुरम श्याम नगर निवासी मिशनरी की संस्था एलडीटीए के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार मो सलीम उर्फ बिरयानी तथा उसके गिरोह के साथी अर्पित मिश्रा, अनिल कुमार, मो रईस, दीपक कुमार, दुर्योधन प्रसाद तथा अनिल साइलस आदि उनसे रंजिश रखते हैं। आरोप है, कि पूर्व में उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करा चुके हैं और जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।

आरोप लगाया कि ये भूमाफिया हैं, तथा फर्जी पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर उसे गठित इंडियन चर्च ट्रस्टीज के नाम से मिलता जुलता हुआ ट्रस्ट, चर्च ऑफ इंडिया, ट्रस्ट एसोसिएशन नाम के ट्रस्ट की कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर षड्यन्त्र पूर्वक दीपक कुमार व दुर्योधन प्रसाद ने फर्जी तरीके से एपी फेनी की करोड़ों रुपये की जमीन को शून्य मूल्य पर 100 रुपये के स्टांप पर राजस्व की चोरी करते हुए व्यक्तिगत लाभ पाने के लिए संपत्ति को अनिल कुमार के ट्रस्ट चर्च ऑफ इंडिया, ट्रस्ट एसोसिएशन को हस्तांतरित कर दिया।

आरोप है, कि ट्रस्ट के ट्रस्टी अर्पित मिश्रा जो क्रिश्चियन भी नहीं है, मो सलीम उर्फ बिरयानी, श्रेयस सचान को 450 वर्गमीटर का प्लॉट फर्जी व कूटरचित विक्रय कर धन लाभ प्राप्त किया। इसमें भी उन लोगों ने एक राय होकर षड्यन्त्र पूर्वक एपी फेनी की करोड़ों की संपत्ति के कई प्लॉट विक्रय कर धन लाभ प्राप्त किया। आरोप है, कि 9 जनवरी को शाम लगभग 06.45 पर वह अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से एपी फेनी के आगे मोड़ पर गुजर रहा था तभी सामने से मो रईस तथा सलीम बिरयानी ने रोक लिया तथा कॉलर पकड़कर मोटर साइकिल से गिरा दिया और लांत घूसों से पीटने लगे। इस दौरान आवाज देकर और साथियों को बुला लिया। आरोप है, कि वह लोग डरा धमकाकर अब तक 10 लाख रुपये ले चुके हैं। आरोप है, धमकाया कि 40 लाख रुपये और दो नहीं तो तुमको व तुम्हारे परिवार को मारकर जिंदा दफन कर देंगे। इसके बाद सभी आरोपी एपीफेनी के गेट की तरफ घसीट कर ले जाने लगे। 

कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मिशनरी की संस्था एलडीटीए के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर मो रईस, मो सलीम, मो रफीक, अनिल कुमार, अर्पित मिश्रा, अनिल साइलस, दीप कुमार, दुर्यौधन प्रसाद के विरुद्ध धोखा देकर बेइमानी करना, नकली कागजात तैयार करने, जालसाजी, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, धमकाना, दंगा करने पर, जबरन वसूली आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल