बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले में संचालित खाद के 52 दुकानों का शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने जांच की। मिहीपुरवा में कृषि विभाग की टीम को देख खाद व्यापारी दुकान बंद कर फरार हो गया। जिस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं जिले भर से 21 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा गठित कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को खाद और कीटनाशक के दुकानों पर छापेमारी की। इनमें जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा मिहीपुरवा एवं नानपारा तहसील में, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने सदर एवं पयागपुर तहसील मे एवं अपर जिला कृषि अधिकारी श्रीज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महसी एवं कैसरगंज तहसील में छापेमारी अभियान चलाया गया।
सभी टीमों द्वारा कुल 52 दुकानों पर छापेमारी कर, संदिग्धता प्रतीत होने पर 21 नमूने ग्रहण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी की टीम मिहिपुरवा में जांच के लिए पहुंची तो निरीक्षण के दौरान, जगदीश खाद भंडार मिहीपुरवा द्वारा दुकान बंद कर संचालक फरार हो गया। जिसके चलते खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
स्टॉक में अनियमितता, एवं अभिलेख अपूर्ण के कारण जयसवाल खाद भंडार, किसान कृषि केंद्र एवं ज्योति खाद भंडार मिहींपुरवा सहित पांच विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सभी उर्वरक विक्रेता पोस मशीन से आधार कार्ड से खेतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें।
यह भी पढ़ेः अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी