Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...
कन्नौज, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर हादसा दोपहर 2.20 बजे के करीब हुआ। उसके छह मिनट बाद प्लेटफार्म पर साबरमती एक्सप्रेस पहुंची। कहा जा रहा है कि अगर एक्सप्रेस कुछ समय पहले पहुंची होती तो हादसे की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ जाती।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को कानपुर से चलकर साबरमती एक्सप्रेस दोपहर 2.26 बजे कन्नौज रेलवे स्टेशन पर आई जबकि शटरिंग व लिंटर गिरने का मामला महज छह मिनट पहले ही हो चुका था। लोगों का कहना है कि कहीं हादसा रेल आने के दौरान ही हुआ होता तो कई यात्री भी काल के गाल में आ सकते थे। ईश्वर की कृपा रही कि ऐसा नहीं हुआ।
दूसरी ओर महीने का द्वितीय शनिवार होने की वजह से ज्यादातर सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। साथ ही ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या भी कम थी। अगर कार्यदिवस होता तो भी मामला और गंभीर हो सकता था। शटरिंग व निर्माण कार्य की सामग्री नीचे गिरने की सच्चाई क्या है यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी से ही कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं।