फतेहपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते समय पकड़ा, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
On
फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25-25 हजार के ईनामी बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही शातिरों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश गोलू के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरे साथी को पुलिस ने भागते समय पकड़ लिया। शातिर बदमाशों के पास से अपाचे बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। दोनों शातिरों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस की कल्याणपुर थाने के बसावन खेड़ा मोड़ के पास मुठभेड़ हुई।
ये भी पढ़ें- Kanpur में गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते युवक का VIDEO वायरल, बाइक पर स्टंट करते हुए दोनों ने बनाई रील