90 घंटे के ‘वर्क वीक’ की सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की आलोचना, कही ये बात

90 घंटे के ‘वर्क वीक’ की सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की आलोचना, कही ये बात

नई दिल्ली। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने 90 घंटे के ‘वर्क वीक’ को ‘पूरी तरह से अव्यवहारिक और मानव गरिमा और काम-काज के संतुलन की अवहेलना’ करार दिया है।

खंडेलवाल ने शुक्रवार को कहा कि सप्ताह में 90 घंटे काम संबंधित बयान आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य और कर्मचारियों के कल्याण के महत्व की समझ की कमी को दर्शाते हैं। गौरतलब है कि भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी एल एंड टी के अध्यक्ष ने कहा है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए।

खंडेलवाल ने कहा कहा कि एक ऐसी संस्कृति की ओर नहीं लौटा जा सकता जो कर्मचारियों को केवल मशीनों की तरह देखती हो। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति, चाहे वह कॉरपोरेट सेक्टर में हो या स्व-रोजगार से जुड़ा हो, एक ऐसा संतुलित जीवन जीने का हकदार है जहां व्यक्तिगत और पेशेवर आकांक्षाएं साथ-साथ पूरी हो सकें। खंडेलवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत वाले घंटों को बढ़ावा देना केवल उत्पादकता को कम करेगा, तनाव को बढ़ाएगा और समग्र अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा।

उन्होंने नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों से अपील की कि वे मिलकर ऐसे कार्यस्थल बनाने की दिशा में काम करें जो मानव मूल्यों का सम्मान करें, मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और स्थायी और मानवीय प्रथाओं के माध्यम से उत्पादकता को बढ़ावा दें।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का करेंगे दौरा, AI एक्शन समिट में  लेंगे भाग...राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रहा खेल
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा