बाराबंकी: नौसेना के पूर्व अधिकारी का कुत्ता लापता, सुरक्षा एजेंसी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने नौसेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के पालतू कुत्ते के लापता होने के बाद एक निजी सुरक्षा एजेंसी और उसके गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुत्ते की तलाश में जुटी पुलिस ने अब तक राजमार्गों और आस-पास की सड़कों पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की है। पुलिस ने बताया कि सफेदाबाद इलाके में शालीमार पैराडाइज आवासीय कॉलोनी में रहने वाले भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी अजय कुमार पांडे ने अपने परिसर में लैला और सिम्बा नाम के दो कुत्ते रखे थे। अधिकारी ने कुत्तों को लखनऊ नगर निगम में पंजीकृत कराया था।
आरोप है कि 28 दिसंबर को जब पांडे मुंबई में थे, तो परिसर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार आईएसएस सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने आवासीय परिसर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और दोनों कुत्तों को भगा दिया। एक अधिकारी ने बताया कि सात जनवरी को सिम्बा को भगाने के आरोप में सुरक्षा गार्ड चंद्र कुमार और एजेंसी के खिलाफ यहां कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।
कोतवाली में तैनात पुलिस निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज में कुत्तों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि अब वह लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बाराबंकी से लखनऊ के बीच लगे करीब 50 कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: आंखों में मिर्च झोंककर बदमाशों ने की पिटाई, लूटी बाइक