भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-अब मैं खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा
नई दिल्ली। चोटों से परेशान भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया जब उनकी टीम झारखंड का विजय हजारे ट्रॉफी में अभियान समाप्त हो गया। पैतीस वर्ष के आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2011 में किया था। उन्होंने भारत के लिए नौ टेस्ट और नौ वनडे खेले। उन्होंने पिछले साल लाल गेंद के क्रिकेट से विदा ले ली थी।
आरोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिछले 20 साल से मैं तेज गेंदबाजी को समर्पित रहा हूं। आज पूरी कृतज्ञता के साथ मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन्होंने कहा, इतने साल में मैने कैरियर के लिये खतरा बनी अनेक चोटों से उबरने में शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मेहनत की, बार बार वापसी की और इसके लिये मैं अपने फिजियो, ट्रेनर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोचों को धन्यवाद देता हूं।
आरोन ने कहा, अब मैं अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा लेकिन खेल से भी जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है। तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगी।
ये भी पढे़ं : VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो