कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। मामले में सपाइयों के थाने में हंगामा करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद से सपाइयों में आक्रोश है। शुक्रवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने संगीत चौराहे पर भाजपा नेता धीरज चड्ढा की फोटो पर जूतों की माला पहनाकर फोटो जलाई। इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने धीरज चड्ढा मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनकी फोटो को जूते से मारा भी।
अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि भाजपा नेता लगातार अखिलेश यादव का अपमान कर रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। साथ ही विधायक नसीम सोलंकी से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये था मामला
सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ, जो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायक नसीम सोलंकी और खुद को भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऑडियो में दोनों के बीच हॉट-टॉक हुई। ऑडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि नमस्कार बहन, धीरज चड्ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से। इस पर नसीम कहतीं है कि जी बताएं।
धीरज कहता है कि बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायक हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए। इस पर नसीम बोलती हैं कि बहुत जगह जल रहा है। तभी धीरज कहता है कि आपके घर में जल रहा क्या, नसीमा बोलती हैं कि तमीज से बात करो। अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ, हम उसका हल निकालेंगे। धीरज कहता है कि 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है।