HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
कानपुर, अमृत विचार। चीन से फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आ पहुंचा है। गुरुवार को राजधानी में एक महिला के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर में डॉक्टर एक्टिव हो गए हैं। अस्पतालों में तैयारी शुरू हो गई है। हैलट अस्पताल में 22, उर्सला में 20 और कांशीराम अस्पताल में 12 बेड किए रिजर्व कर दिए गए हैं।
लखनऊ में 60 वर्षीय महिला एचएमवीपी संक्रमित मिली है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों को स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में स्थित मेटरनिटी विंग में 22 बेड रिजर्व किए गए हैं। इनमें 15 बेड वेंटीलेटर युक्त हैं। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उर्सला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल में 15 बेड और बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में 8 बेड का वार्ड तैयार किया गया है, ताकि अगर कोई संक्रमित मरीज आता है तो उसे अन्य मरीजों से अलग रिजर्व वार्ड में रखा जाए। सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधीक्षकों व डॉक्टरों को एचएमवीपी संक्रमण के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चार से पांच बेड रिजर्व रखने और ओपीडी में आने वाले मरीजों को वायरस के संबंध में जागरूक करने के लिए कहा गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला व उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। संबंधित विभागों के डॉक्टरों को भी अर्लट रहने को कहा गया है।
खांसी, जुकाम, बुखार, छींक, गले में दर्द को न करें नजरंदाज
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ.विकास मिश्रा ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार, अधिक छींक आने, गले व शरीर में दर्द की समस्या पांच दिन से अधिक हो तो ऐसे में व्यक्ति व उनके परिजनों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बिना देरी किए हुए पास के अस्पताल में जाकर परीक्षण और इलाज करना चाहिए।
कॉमन वायरस, सामान्य इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण
सीएमओ एचएमवीपी कॉमन वायरस है। नॉर्मल इंफ्लुएंजा श्रेणी का है। कोल्ड कफ जैसे लक्षण होते हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। खांसने और छींकने पर मुंह पर हाथ लगना चाहिए। अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए। साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क जरूर लगाएं।