Goldi मसाला कारोबारी की दुकान में तीन चोरों ने की थी चोरी: कानपुर में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, वाराणसी भाग निकले थे...
कानपुर, अमृत विचार। कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के एक्सप्रेस रोड में मसाला कारोबारी की दुकान में तीन चोरों ने चोरी की थी। पुलिस ने उनको दबोच कर 30 लाख की चोरी में तीन मोबाइल फोन और 60,400 रुपये बरामद किए हैं।
एक्सप्रेस रोड पर गोल्डी सब्जी मसाला की लाला रामचंद्र गुप्ता एंड सन्स के नाम से पुरानी दुकान है। दुकान में राजेंद्र कुमार गुप्ता होलसेल का काम करते हैं। शनिवार को दुकान में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने चोरी की थी। दो चोर बाहर निगरानी कर रहे थे।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से तीन आरोपियों फीलखाना निवासी सार्थक वर्मा, रवि कश्यप और सनी कटियार को गिरफ्तार किया गया।
सार्थक सेंध लगाकर अंदर गया था जबकि अन्य दोनों बाहर इंतजार कर रहे थे। शातिरों ने मुंह ढक रखा था। दुकान में दाखिल होते ही सबसे पहले सीसीटीवी के तार काट दिए थे। चोरी के बाद तीनों रवि की ऑटो से भाग गए थे। इन तीनों पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से रवि और सनी वाराणसी तक पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें- कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव