कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में ट्रांसपोर्टर ने कथित पत्रकारों पर झूठी खबरें चलाकर बदनाम करने व मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
भौंती निवासी ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह चौहान के अनुसार खुद को पत्रकार बताने वाले सूरज कश्यप व अमित पटेल और अनिल कई दिनों से उनके नाम से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी खबरें लिखकर बदनाम कर रहे हैं। आरोप लगाया कि फर्जी खबरें चलाकर बदनाम करने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग कर रहे थे।
संदीप के अनुसार गुरुवार को उनके परिचित को डरा धमका कर पांच हजार रुपये ले लिए। पीड़ित संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर सरिया चोरी करने व चोरी का तेल बेचने की फर्जी खबरें चलाकर बदनाम कर रहे थे। पिछले वर्ष भी इन लोगों के विरुद्ध पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में संदीप ने बताया कि आरोपियों ने वसूली का गैंग बना रखा है। यदि आरोपियों विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। सचेंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सूरज कश्यप, अमित पटेल व अनिल के विरुद्ध मानहानि, वसूली व आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।