Lucknow News : सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी
अमृत विचार, लखनऊ । वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा प्रसाद रोड में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बब्लू (51) ने शुक्रवार सुबह अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक लम्बे समय से वह लीवर कैंसर के मरीज थे। आशंका जताई जा रही है कि कैंसर की बीमारी से तंग आकर पूर्व नगर अध्यक्ष ने आत्मघाती उठाया है। आत्महत्या करने से पूर्व उन्होंने अपने पारिवारिक वाट्सएप ग्रुप पर अलविदा-दुआ में याद रखिएगा का मैसेज किया था। पुलिस ने खुदकुशी में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में ले ली है।
दो साल से चल रहा था इलाज
पुलिस उपायुक्त पश्चिम (DCP West ) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बब्लू ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पिछले दो वर्षों से वह लीवर कैंसर के मरीज थे। इनका इलाज चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व नगर अध्यक्ष को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से तंग आकर पूर्व नगर अध्यक्ष ने सिर पर गोली मारकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुजीबुर्रहमान की पैठ सपा के कर्मठ नेताओं के बीच थी। मौत की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों और समर्थकों का तांता घर पर लगा रहा। इस बीच सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी परिजनों से मिलने पहुंचे।
फैमिली ग्रुप पर लिखा ‘’दुआओं में याद रखें’’
आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व मुजीबुर्रहमान उर्फ बब्लू ने अपने फैमिली के वाट़्सएप ग्रुप पर आखिरी मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने लिखा ’’ आप सब की मुहब्बत का बहुत शुक्रिया, दुआओं में याद रखें। परिजनों ने बताया मुजीबुर्रहमान का हालचाल जानने के लिए घर के लोगों ने वाट्सग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप में पूर्व नगर अध्यक्ष ने मैसेज भेजा था। वहीं, उनकी मौत की खबर मिलते ही सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि, जबसे कोरोना वैक्सीन लगी है, उसके बाद लोगों को कैंसर, हार्टअटैक जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है। बताया कि पूर्व नगर अध्यक्ष भी लीवर कैंसर से जंग लड़ रहे थे, काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान