UP शिक्षा विभाग में 9 अधिकारियों के तबादले, बरेली समेत 4 जिलों के DIOS भी बदले

UP शिक्षा विभाग में 9 अधिकारियों के तबादले, बरेली समेत 4 जिलों के DIOS भी बदले

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से गुरुवार देर रात 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।  इसमें महोबा, संभल, बरेली और मऊ जिला में नए जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती की गई है। इन जिलों में कार्य जिला विद्यालय निरीक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग भेजा गया है।

इस संबंध में विशेष सचिव आलोक कुमार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है वह बिना किसी देरी के अपने नवीन तैनाती पद पर कार्यभार जल्द ग्रहण करें।

cats

जारी लिस्ट की मुताबिक रामपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह को महोबा जिले का विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। मुरादाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार को संभल का विद्यालय निरीक्षक नियुक्त किया गया है। अजीत कुमार को बरेली जिले का नया डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल बनाया गया है। इसके अलावा वीरेंद्र प्रताप सिंह को मऊ जिले का DIOS नियु्क्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

ताजा समाचार