Bareilly: भाजपा पार्षद पर तमंचे से झोंका फायर, 6 लोगों पर FIR, जानें पूरा मामला

कार से कुत्ता कुचलने की रिपोर्ट कराने पर भाजपा पार्षद पर झोंका फायर

Bareilly: भाजपा पार्षद पर तमंचे से झोंका फायर, 6 लोगों पर FIR, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार : कार से कुचलकर कुत्ते को मारने की रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज पड़ोसी ने भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता पर तमंचे से फायर झोंक दिया लेकिन मिस हो गया। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पार्षद और उन्हें बचाने की कोशिश करने वालों को जान से मारने की धमकी दी। पार्षद की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वार्ड-42 चौधरी मोहल्ला के भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता समाधि गौंटिया में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को पड़ोस में रहने वाले विशाल कश्यप ने अपनी कार से उनके घर के पास कुत्ते को टक्कर मार दी थी। इसकी उन्होंने थाने में शिकायत की थी लेकिन स्थानीय लोगों के कहने पर समझौता हो गया था। आरोप है कि 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे विशाल का भाई आशीष कश्यप ने उनके पालतू कुत्ते के बच्चे को कार से कुचल कर मार दिया था। 

इसकी उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे आरोपी रंजिश मानने लगे। विशाल कश्यप ने मंगलवार सुबह उन्हें और उनके परिवार को दीपक रस्तोगी और उनकी मां के सामने जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना उन्होंने अशरफ खां छावनी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार यादव को दी। इस पर विशाल कश्यप उनके घर पर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी।

जब उन्होंने विरोध किया तो तमंचे से फायर कर दिया लेकिन मिस हो गया और वह बच गए। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी ने कहा कि जो भी बीच में आएगा उसे जान से मार दिया जाएगा। विशाल के साथ कार में चार लोग और भी आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पार्षद की तहरीर पर दो नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है- आशुतोष कुमार रघुवंशी, थाना प्रभारी, प्रेमनगर।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा