रामपुर: सासंद मोहिबुल्लाह नदवी को झारखंड का बनाया प्रभारी, समर्थकों ने मनाया जश्न

रामपुर: सासंद मोहिबुल्लाह नदवी को झारखंड का बनाया प्रभारी, समर्थकों ने मनाया जश्न

रामपुर, अमृत विचार। सासंद मोहिबुल्लाह नदवी को झारखंड का प्रभारी बनाए जाने पर रामपुर में सांसद के समर्थकों में खुशी की लहर है। एक दूसरे को  मिठाई वितरित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया। सांसद के तोपखाना स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को सांसद समर्थक व कार्यकर्ता एकत्र हुए। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा झारखंड का प्रभारी बनाये जाने पर खुशी जताई।

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया। इस मौके पर सांसद कार्यालय में सांसद के प्रतिनिधि अरशद अली पाशा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से झारखंड का प्रभारी सांसद मोहिबुल्ला नदवी को बनाकर सपा को मजबूत करने का काम किया है। इस मौके पर सपा नेता हाफिज रफी नूरी ने कहा कि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के तजुर्बे और सहयोग से झारखंड में सपा मजबूत होगी। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने की। हाफिज रफी, अरशद पाशा, जुबैर अहमद, अब्दुल्लाह, नासिर शेख, जमील सैफी, डॉ. रुखसाद, जमीर सैफी, आसिम खां, उस्मान पाशा, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर: कक्षा 11 के छात्र का खेत में मिला कंकाल, 10 दिन से था लापता