लखीमपुर खीरी : घर में घुसकर अश्लील हरकत और पिटाई मामले में पांच पर रिपोर्ट

पेट पर लात मारने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का आरोप

लखीमपुर खीरी : घर में घुसकर अश्लील हरकत और पिटाई मामले में पांच पर रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गांव ऐली निवासी पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट भी लगाया गया है।

थाना क्षेत्र की एक महिला ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 31 अगस्त 2024 को उसके पति अपनी बहन के घर पलिया गए थे। वह रात में अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। रात करीब 10 बजे थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव ऐली निवासी चुन्नू राजपूत, लालू राजपूत, राजकिशोर, लक्ष्मीनरायन व आशीष कुमार रात करीब 10.00 बजे उसके घर के अंदर घुस आए। उसकी चारपाई पर लगी मच्छरदानी हटाकर अश्लील हरकत करने लगे। वह और उसका पुत्र चिल्लाया तो आरोपियों ने पुत्र के सीने पर तमंचा रख दिया। गाली-गलौज करते हुए जेवर मांगने लगे। आरोपियों ने महिला की पिटाई की। उसे पेट पर भी काफी चोटें आईं। आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। उसने अगले दिन थाना सिंगाही पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर दो सितंबर को सीओ निघासन से मिली और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसकी न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। सात सितंबर को उसने अपना चिकित्सीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया, उसे महिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने कहा कि जब थाना से कोई पुलिस लेकर आयेगी तब हम मेडिकल जांच कर मरीज भर्ती करेगें। इस पर वह पलिया गई और निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया। डाक्टर ने मृत बच्चा बाहर निकाल कर महिला की जान बचाई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का किया जा रहा ध्वस्तीकरण