कानपुर में मासूम की टब में डूबकर मौत: घर में खेलने के दाैरान हुई घटना, परिजनों में मचा हड़कंप

कानपुर में मासूम की टब में डूबकर मौत: घर में खेलने के दाैरान हुई घटना, परिजनों में मचा हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मासूम की टब में डूबकर मौत हो गई। घर में खेलने के दौरान घटना हुई। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक मासूम के नहीं दिखने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। पूरे घर में नहीं मिलने के बाद बाथरूम पर जाकर देखा तो टब में मासूम डूबता नजर आया। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर घाटमपुर सीएससी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित किया। घटना घाटमपुर थानाक्षेत्र के प्रतापपुर गांव की है।

एक नवजात शिशु अपनी मां के साथ नाना नानी के यहां आया था। घर में बाथरूम में रखें पानी के टप में वह किसी तरह पहुंच गया और वह टप में डूब कर उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सूर्यांश और उसकी उम्र डेढ़ वर्ष थी। कानपुर देहात के मंगलपुर थाने के पदमपुर निवासी पिता गोविन्द, मां प्राची बेटे को लेकर अपने घर प्रतापपुर आई थी। नाना बबलू सिंह, नानी मंजू देवी के यहां अपनी माता प्राची के साथ घूमने आया था। जोकि बाथरूम में रखे टप में किसी तरह से गिर गया और कोई देख नहीं पाए और कुछ देर बाद देखा तो मृतक टप में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दिया और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाना चाहते है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नौसिखिया ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार: पैदल सड़क पार कर रहे डीजे संचालक को कुचला, मौत, हादसा देख लोगों में मची अफरातफरी