क्रिकेट लीगः मल्टी एक्टीविटी, अभिजीत सिन्हा और प्लेफिट क्लब ने दिखाया दमदार हुनर, मैच में की रनों की बारिश

क्रिकेट लीगः मल्टी एक्टीविटी, अभिजीत सिन्हा और प्लेफिट क्लब ने दिखाया दमदार हुनर, मैच में की रनों की बारिश

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन के मुकाबलों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर, अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी और प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने सोमवार को खेले गये अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे।

सीएसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिव्यांश मिश्रा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत मल्टी एक्टीविटी सेंटर ने आरकेबी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेबी क्लब ने 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। जवाब में मल्टीएक्टीविटी सेंटर ने 3 विकेट खोकर 109 रन बनाये ओर जीत दर्ज की।

डीएवी ग्राउंड पर खेले गये मैच में आदर्श अवस्थी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अभिजीत सिन्हा अकादमी ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में यूनिटी की टीम 117 रनों के योग पर ढेर हो गई। मूसी रजा ने सबसे अधिक 39 रन बनाये।

प्लेफिट मैदान पर खेले गये मैच में मो.यूसुफ के हरफनमौला खेल की बदौलत प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने ब्राइट वे कॉलेज को 18 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेफिट ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाये। मो.यूसुफ ने आतिशी पारी खेली। जवाब में ब्राइटवे की टीम 117 रनों का सफर तय कर सकी।

यह भी पढ़ेः लखनऊः कैरम और बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से, 9 टीमें करेंगी प्रतिभाग

ताजा समाचार

कानपुर के गुजैनी हाईवे पर सड़क हादसा: सेवानिवृत फौजी समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Kanpur में दुधमुंही बच्ची रोती रही, मां ने लगा ली फांसी: मानसिक अस्वस्थ थी मां, मरने से पहले बड़ी बेटी को पीटा था
ओम बिरला ने कहा- ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है
Etawah: नेताजी मुलायम सिंह यादव के भाई और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन: गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
Maha Kumbh 2025: जानिए महाकुम्भ से UP की कितनी होगी कमाई? सीएम योगी ने किया बड़ा खुलासा
अमेठी: जालसाजी कर तीन ग्राम पंचायतों के खाते से निकाले 17 लाख रुपए, सचिव ने बीडीओ और शाखा प्रबंधक से की यह मांग