Lucknow University: बायोमैट्रिक दर्ज कराकर ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, कल है लास्ट डेट

Lucknow University: बायोमैट्रिक दर्ज कराकर ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, कल है लास्ट डेट

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति छात्र-छात्राओं के बायोमैट्रिक के बिना मान्य नहीं होगी। विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी ने इसके लिए सभी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निर्देश जारी किया है। सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सारणी घोषित की गई है। इसके लिए अंतिम तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई है।

सत्र 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। उनको समाज कल्याण मंत्रालय के आदेशानुसार कुलसचिव कार्यालय में बायोमैट्रिक लगाना अनिवार्य है। यदि विद्यार्थी अपना बायोमैट्रिक दर्ज नहीं कराते हैं तो उनको दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लाभों से वंचित किया जाएगा। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं ने पहले बायोमैट्रिक कराया है, उनको बायोमैट्रिक कराने से छूट प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर तक विद्यार्थियों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिया गया था। सरकार की ओर से साल में दो बार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, लेकिन इस बार मार्च में छात्रों को भुगतान कर दिया जाएगा।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति क्या है

दशमोत्तर छात्रवृत्ति केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के अंतर्गत प्रदान की जाती है। इसके अंर्तगत अनुसूचित जाति, जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनार्न्तगत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। शासकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यह प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः 50.12 लाख यात्रियों ने 9 महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से भरी उड़ान, पांच मिलियन यात्रियों का बनाया रिकॉर्ड