अमरोहा : छात्रा को मारने की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
दूसरे युवकों से बात करते देखने पर नाराज था आरोपी युवक
गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज की छात्रा का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश करने वाले सिरफिरे प्रेमी को पुलिस व सर्विलांस की टीम ने रमाबाई आंबेकर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती निजी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की छात्रा है। गांव के लोगों का दावा है कि युवती के गांव का ही युवक उससे 4 वर्ष से प्रेम करता है। इस बीच उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इससे वह नाराज था। शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला किसी काम से आ रही थी। तभी गजरौला-समेलपुर मार्ग पर उसे युवक खड़ा मिला और उसने उसकी स्कूटी रुकवाने के बाद पहले उससे बात की थी। इस बीच आरोपी ने उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की थी। आरोपी छात्रा को काफी समय तक जमीन पर घसीटता रहा था और वह चिखती-चिल्लाती रही थी। गला दबने से छात्रा बेहोश होकर तड़पने लगी थी। इस बीच आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने छात्रा को आरोपी राहुल से बमुश्किल छुड़ाया था। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। छात्रा को बेहोश देकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के आदेश पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थीं। टीमों ने सोमवार सुबह आरोपी राहुल को शहर के रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम इंस्पेक्टर जितेन्द्र बालियान ने बताया कि जीएनएम की छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
नशे का आदी है आरोपी राहुल
गजरौला। ग्रामीणों का दावा है कि आरोपी राहुल से हसनपुर पुलिस एक साल पहले बाइक चोरी के मामले में पूछताछ कर चुकी है। राहुल के माता-पिता की मौत हो चुकी है। अब उसके परिवार में वह और उसकी एक बहन बाकी हैं। बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। राहुल नशा भी करता है।
डरी-सहमी हुई है छात्रा
गजरौला। जानलेवा हमला होने से छात्रा डरी और सहमी हुई है। वह अभी कॉलेज भी नहीं जा रही है। उसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं। फिलहाल वह खतरे बाहर होने पर घर ही है। लेकिन परिजन बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतत हैं।