छत्तीसगढ़ मुठभेड़: एक अन्य नक्सली का शव बरामद, अब तक कुल पांच शव मिले

छत्तीसगढ़ मुठभेड़: एक अन्य नक्सली का शव बरामद, अब तक कुल पांच शव मिले

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। 

इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हुआ था। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ के बाद रविवार को चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। 

इलाके में जारी अभियान के दौरान सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुरू किए गए इस अभियान में चार जिलों नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। तीन जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।  

यह भी पढ़ें:-भारत में मिला चीनी HMPV Virus का पहला मरीज, बेंगलुरु में 8 माह का बच्चा संक्रमित

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : दुष्कर्म महिला की निजता और पवित्रता के अधिकार का गैरकानूनी अतिक्रमण
Prayagraj News :कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी
Prayagraj News : हाईकोर्ट ने संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान
रामपुर: खेत से मिला राहुल के पैर का पंजा, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची हड्डियां तो मचा कोहराम
ग्रीन काॅरिडोर : पिपराघाट से शहीद पथ के बीच कल से लगेंगे पिलर, आसान होगा सफर