लखनऊः दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले की शुरुआत आज से, मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ, अमृत विचार: दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला मंगलवार से कैंट के दिलकुशा लॉन में लगेगा। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं मेले में निजी व सरकारी अस्पतालों जरिए मरीजों को जांच व इलाज की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों को ई ट्राईसाईकिल व व्हीलचेयर समेत अन्य कृत्रिम उपकरण दिए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक अटल स्वास्थ्य मेला 24 व 25 दिसंबर को दिलकुशा लॉन में लगेगा। मेले में पहली दफा बच्चों का ऑपरेशन भी स्वास्थ्य विभाग कराएगा। ये ऑपरेशन निशुल्क होगा। इसमें निजी संस्था की मदद ली जाएगी। जिन बच्चों के दिल में छेद या दूसरी दिल की बीमारी से ग्रस्त हैं। परिजन रुपये के खातिर उनका इलाज नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे बच्चों को मेले में पंजीकृत करके उन्हें आपरेशन के लिए हैदराबाद के बड़े संस्थान में भेजा जाएगा। वहीं मेले में दिव्यांगजनों को ई ट्राईसाइकिल व व्हीलचेयर भी वितरित किए जाएंगे। निजी संस्था जरिए दिव्यांगजनों की माप लेकर उनके कृत्रिम अंग भी बनाकर दिए जाएंगे।