Bareilly: LLB के छात्र की हत्या...मौत से पहले चाचा को दी हमले की जानकारी, घरवाले पहुंचे तो खून से लथपथ मिला शव
बरेली, अमृत विचार। एलएलबी के छात्र की बरेली में बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घायल होने पर छात्र ने अपने चाचा को कॉल कर हमले की सूचना दी। जब तक परिजन छात्र के पास पहुंचे, उसने दम तोड़ दिया। छात्र का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया का है। एलएलबी का छात्र लक्ष्मीकांत दिनकर(40 साल) पुत्र पिता रामेश्वर दयाल शुक्रवार को अपना लैपटॉप ठीक कराने के लिए बरेली गया था। रात में घर लौटते समय उसने बरखन स्थित परचून की दुकान से कुछ सामान लिया। वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
खुद कॉल कर चाचा को बताया
लहूलुहान अवस्था में लक्ष्मीकांत ने अपने चाचा राजकुमार को कॉल कर हमले की जानकारी दी। जब तक परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे, लक्ष्मीकांत की मौत हो चुकी थी। उसका शव पनवड़िया गांव और कटिया पृथ्वीपुर गांव के बीच एक खेत में पड़ा मिला।
परिवार का हाल बेहाल
लक्ष्मीकांत की पत्नी शोभा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि घर पर परचून की दुकान है और नवाबगंज तहसील में प्रैक्टिस करीब 6 माह से कर रहा था। मृतक अपने पीछे आठ महीने के बच्चे को छोड़ गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: लोन के रुपये आते ही अकाउंट से गायब हुए 60 हजार, आप भी न करें ऐसी गलती...