BPSC परीक्षार्थियों को पप्पु यादव का मिला समर्थन, रोका रेल किया चक्का जाम

आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के सूत्रधार

BPSC परीक्षार्थियों को पप्पु यादव का मिला समर्थन, रोका रेल किया चक्का जाम

पटना, अमृत विचारः बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों के इस मामले को राजनीतिक पार्टियां या कहें की विपक्षी पार्टियां खूब समर्थन दे रहीं हैं। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने, मृत छात्र को पांच करोड़ का मुआवजा और पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान किया था। इस लिए आज यानी की 3 जनवरी को उनके समर्थकों ने ट्रेन और बसों को रोककर प्रदर्शन किया। 

Untitled design - 2025-01-03T160514.927

बिहार बंद से लोग परेशान

विपक्षी दलों के छात्र संगठन मुख्यमंत्री (सीएम) आवास को घेरने निकले। इसके साथ ही आपको बता दें कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। सांसद पप्पु यादव के समर्थक शुक्रवार सुबह पटना के सचिवालय हॉल्ट पहुंचे और पैसेंजर ट्रेन और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका। बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर लेट गए। हालांकि पहले से तैनात और मुस्तैद पटना पुलिस ने पप्पु यादव के समर्थकों को ट्रैक से हटाया और रेल सेवा को बहाल किया।

Untitled design - 2025-01-03T160459.682

खुद पप्पु यादव भी सचिवालय हॉल्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय हॉल्ट से आयकर गोलंबर तक पैदल मार्च किया। जानकारी अनुसार पप्पु यादव के समर्थकों ने मधेपुरा स्टेशन पर भी एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के 12 जिलों पटना, रोहतास, भोजपुर, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर और अररिया में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग को जाम किया है। 

Untitled design (100)

छात्रों के लिए लाठी खाने को तैयार पप्पु यादव

पप्पु यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि वह बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी-गोली खाने की तैयार हैं। सदन से सड़क तक बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे। वह बीपीएससी की दुबारा परीक्षा कराने को लेकर में उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से बात हुई है। पेपर लीक आज के समय का सबसे बड़ा मुद्दा हैं।

यह भी पढ़ेः क्ववीन मेरी हॉस्पिटल के पास का मामला नवजात बच्ची का शव, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

ताजा समाचार