America के दक्षिणी कैलिफोर्निया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत...18 अन्य घायल 

America के दक्षिणी कैलिफोर्निया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत...18 अन्य घायल 

कैलिफ़ोर्निया। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में एक छोटे विमान के एक व्यावसायिक इमारत से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस विभाग ने गुरुवार अपराह्न एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 10 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आठ अन्य लोगों की चोटों का इलाज किया गया और उन्हें घटनास्थल से ही अपने घर भेज दिया गया। 

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, सिंगल इंजन वैन का आरवी-10 स्थानीय समयानुसार 14:15 (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 20:15) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है कि दुर्घटना कैसे हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले दोनों लोग विमान के कर्मचारी थे या यात्री। पुलिस का कहना है कि वे इलाके में इमारतों को खाली करा रहे हैं, और जनता से दुर्घटनास्थल से दूर रहने के लिए कह रहे हैं। 

लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील (40 किमी) दक्षिण में ऑरेंज काउंटी के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद लू कोर्रिया ने कहा कि जिस इमारत पर हमला किया गया वहां फर्नीचर निर्माण व्यवसाय होता है। एक्स पर एक पोस्ट में कोर्रिया ने कहा कि पीड़ितों में से कम से कम 12 फैक्टरी कर्मचारी हैं। घटनास्थल की हवाई तस्वीरों में इमारत के अंदर विमान के कुछ हिस्से दिखाई दे रहे हैं। दुर्घटना में आग भी लगी, जिसे बाद में दमकल कर्मियों ने बुझाया। 

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया : छह घंटे चले गतिरोध के बाद राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol को हिरासत में लेने में विफल रहे प्राधिकारी

ताजा समाचार

Stock Market: शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, सेंसेक्स 78000 के पार, निफ्टी में भी उछाल
लखनऊः 50.12 लाख यात्रियों ने 9 महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से भरी उड़ान, पांच मिलियन यात्रियों का बनाया रिकॉर्ड
लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
कानपुर में दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहुंची थाने: बोली- गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया
कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम
कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला