डोली से बीमार बुजुर्ग को सड़क तक लाए ग्रामीण, ये है स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल...

डोली से बीमार बुजुर्ग को सड़क तक लाए ग्रामीण, ये है स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल...

भीमताल, अमृत विचार : भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का कितना अभाव है, इसका एक और उदाहरण सामने आया है। विकासखंड ओखलकांडा के ढोली गांव तल्लीडसीली में जब पूरन चंद्र जोशी बीमार हुए, तो उन्हें इलाज के लिए पांच किलोमीटर दूर स्थित सेमलकन्या सड़क तक डोली में ले जाया गया। यहां से उन्हें वाहन के जरिए हल्द्वानी पहुंचाया गया। इलाज के बाद जब 70 वर्षीय पूरन चंद्र जोशी स्वस्थ हो गए, तो फिर उन्हें डोली में बैठाकर पांच किलोमीटर दूर स्थित उनके घर तक वापस लाया गया। 

 

ग्रामीणों के अनुसार, विधायक निधि से ढोली गांव तक सड़क निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन यह सड़क गांव से लगभग चार किलोमीटर पहले ही समाप्त हो गई। जो सड़क बनी है, उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब उसमें से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि ढोली गांव तक सड़क निर्माण का काम पूरा हो सके और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

ताजा समाचार

VIDEO : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चेन्नई लौटे रविचंद्रन अश्विन, हुआ जोरदार स्वागत
हरदोई: अजहर मसूद बुध बाजार वार्ड नंबर 10 बने सभासद, 501 मतों से हुए विजयी
यह सरासर गुंडागर्दी है... संसद परिसर का वीडियो जारी कर कांग्रेस ने भाजपा सांसदों पर लगाया यह बड़ा आरोप
Kanpur: 3.16 अरब की जमीन KDA के नाम हुई दर्ज, पनकी के गंगागंज, शाहपुर, मोहसिनपुर समेत इन जगहाें पर हुई कार्रवाई
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे
Bareilly: टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्मों पर होगी कार्रवाई, BDA और नगर निगम ने बनानी शुरू की सूची