पीलीभीत: दो दिन से बंद बेटे का मोबाइल, पड़ोसियों से दिखवाया तो फंदे से लटका मिला शव

पीलीभीत: दो दिन से बंद बेटे का मोबाइल, पड़ोसियों से दिखवाया तो फंदे से लटका मिला शव

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही के पुत्र की मौत हो गई।उसका शव  सरकारी क्वार्टर में चादर के बने फंदे से लटका मिला। वह घर पर अकेला था, जबकि मां प्रशिक्षण में गई हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस  मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है।

मूल रुप से फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खेड़ा की रहने वाली मीना राजपूत पुलिस विभाग में आरक्षी हैं। वह कचहरी के पास बनी पुलिस की बहुमंजिला इमारत में स्थित सरकारी क्वार्टर में रहती हैं। पांच दिन पहले वह प्रशिक्षण के लिए मेरठ चली गई थी। घर पर उनका पुत्र 25 वर्षीय सौरभ अकेला था। दो दिन से सौरभ का नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। इसे लेकर मां को चिंता हुई।इस पर उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी। सोमवार सुबह पड़ोसी सरकारी आवास में गए और कई बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, न ही कोई प्रतिक्रिया हुई।  इस पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई।  कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो सौरभ का शव चादर के बने फंदे से लटका मिला।  यह देख सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई है।

फॉरेंसिक टीम टीम ने जुटाए साक्ष्य, जमीन पर पड़ा था मोबाइल
पुलिस जब पहुंची मृतक का मोबाइल जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके कान में हेडफोन लगे हुए थे। जिससे यह माना जा रहा है कि वह किसी से बात कर रहा होगा। इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट घटनास्थल पर सुराग जुटाने का प्रयास करते रहे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर पड़ताल की जा रही है। - राजीव कुमार सिंह, कोतवाल सदर