Kanpur: स्वर्ण जयंती विहार योजना का होगा विस्तार, जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक, कब्जे होंगे खाली

Kanpur: स्वर्ण जयंती विहार योजना का होगा विस्तार, जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक, कब्जे होंगे खाली

कानपुर, अमृत विचार। सकरापुर, सतबरी व नगंवा गांव में नियम विरुद्ध हो रही प्लाटिंग पर केडीए सख्त हो गया है। यहां अब जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी। वहीं, पुराने निर्माण किस तरह हो गये उन पर भी कार्रवाई होगी। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना को पूरा करने के लिये यह सख्ती की है। इसके लिये अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण पूरा कर लिया है। यहां निजी काश्तकार भूमि का क्रय-विक्रय निजी व्यक्तियों को कर रहे हैं। जो पूरी तरह से बंद होगा। 

कानपुर (98)

स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना के लिये वर्ष 2010 से भूमि अर्जन की कार्यवाही की जा रही है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में विकास प्राधिकरण का ले-आउट पहले से ही स्वीकृत है, जिसके कुछ भू-भाग पर प्राधिकरण की योजना स्वर्ण जयन्ती विस्तार विकसित की जा चुकी है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में अर्जन एक्ट क्लाज धारा 4/17 व 6/17 लागू की जा चुकी है। केडीए अधिकारियों ने बताया कि अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण को कब्जा प्राप्त कराया जा चुका है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में भूमि के सापेक्ष 80 प्रतिशत धनराशि पूर्व से ही अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति को उपलब्ध करायी जा चुकी है।

इसके बावजूद सम्बन्धित काश्तकार (किसान) नियम के विरूद्ध भूमि का क्रय-विक्रय निजी व्यक्तियो के पक्ष में में कर रहे हैं। कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पाण्डेय द्वारा अभियंत्रण विभाग व भूमि बैंक के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यहां नियम विरूद्ध क्रय-विक्रय और निर्माण पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी नये क्रय-विक्रय व विधि विरूद्ध कब्जे पर प्रभावी निंयत्रण किया जाये और सभी भूमियों पर कानपुर विकास प्राधिकरण शीघ्र ही कब्जा प्राप्त करे। ताकि स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना  को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Kanpur में कई जीएसटी अधिकारी रडार पर, करोड़ों के पान मसाला लदे ट्रकों को छोड़ने पर अधिकारियों के निलंबन से मचा है हड़कंप

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा