बरेली: पूरे साल खूब तोड़े ट्रैफिक रूल्स...3.14 लाख लोगों के हुए चालान

सड़क हादसों में कई लोग गंवा चुके जान, फिर नहीं दे रहे यातायात नियमों पर ध्यान

बरेली: पूरे साल खूब तोड़े ट्रैफिक रूल्स...3.14 लाख लोगों के हुए चालान

बरेली, अमृत विचार। पूरे साल बरेली के लोगों ने जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। 1 जनवरी से 27 दिसंबर तक तीन लाख 14 हजार लोगों के नियम तोड़ने पर चालान किए गए लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। यही वजह है कि लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं।

यातायात नियमों का पालन कराने के यातायात माह और सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है। स्कूल-कॉलेजों में भी बच्चों को बताया जाता है कि परिवार के लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने को कहें, जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। हर दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन अधिकांश लोग नियम का पालन नहीं करते हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाते हैं और ओवर स्पीड में वाहन चलाते हैं। जनवरी से 27 दिसंबर तक तीन लाख 14 हजार लोगों के तीन लाख 32 हजार 138 ई-चालान किए गए। मोहम्मद अकमल खां, एसपी यातायात ने बताया कि नए वर्ष में और अधिक सख्ती के साथ यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा। जिससे हादसों के आंकड़ों में कमी आ सके।

ई-चालान के आंकड़े

माह-रेड लाइट -ओवर स्पीड-बिना हेलमेट-तीन सवारी-कुल

जनवरी- 2397 3348 31843 782 38370

फरवरी- 1050 683 28204 517 30454

मार्च- 434 685 26268 578 27965

अप्रैल- 266 846 31522 871 33505

मई- 266 524 23462 572 24824

जून- 190 370 24752 631 25943

जुलाई- 313 465 29406 622 30806

अगस्त- 131 459 23242 568 24400

सितंबर- 129 832 22064 873 23898

अक्टूबर- 55 428 23003 456 23942

नवंबर- 693 1474 24205 1060 27432

दिसंबर- 320 5242 14673 364 20599

कुल- 6244 15356 302644 7894 332138

सबसे अधिक ओवर स्पीड और बिना हेलमेट के हुए चालान
सबसे अधिक ई-चालान बिना हेलमेट लगाने वालों के तीन लाख दो हजार 644 हुए हैं। इसके बाद ओवर स्पीड में 15356 लोगों के और तीन सवारी के 7894 लोगों के चालान किए गए। वहीं रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 6244 लोगों के चालान किए गए। जनवरी में सबसे अधिक 38370 लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। इसके बाद अप्रैल में 33 हजार 505 और नवंबर में 27 हजार 432 लोग नियम तोड़ते पकड़े गए। इनके अलावा सबसे कम 700 लोगों के सीट बेल्ट न लगाने के चालान किए गए। वहीं मोबाइल पर बात करते हुए 214 लोगों और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1936 लोगों के चालान काटे गए।

ओवर स्पीड और मोबाइल पर बात करना भी हादसे का कारण
सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीड रहा है। जनवरी से 6 दिसंबर तक जिले भर में 950 सड़क हादसे हुए और इनमें 456 लोग जान गवां चुके हैं, जबकि 1051 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मोबाइल पर बात करने के कारण हुए 82 सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हुई और 67 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा