Kanpur को नए साल पर मिलेगा तोहफा...इस जगह पर लांच होगा होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स

Kanpur को नए साल पर मिलेगा तोहफा...इस जगह पर लांच होगा होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स

कानपुर, अमृत विचार। विकास नगर में बना बहुमंजिला 4 स्टार होटल व शॉपिंग मॉल लांच होने को तैयार है। नये वर्ष में होटल व शॉपिंग मॉल कम ऑफिस को 'जहां है जैसा है' के आधार पर ई-ऑक्शन के लिये खोला जायेगा। केडीए ने शॉपिंग मॉल की जानकारी देने के लिये यहां ग्राउंड फ्लोर पर अपना कार्यालय खोल दिया है। जहां लोग किसी भी कार्य दिवस में जानकारी ले सकते हैं। 

होटल और शॉपिंग मॉल की इंडस्ट्री में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनसे केडीए संपर्क कर रहा है। ताज या कोई बड़ा ग्रुप केडीए के होटल को संचालित कर सकता है। केडीए अधिकारी इनके साथ बैठक करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विभाग प्रचार-प्रचार भी शुरू करने जा रहा है।

2015 इनीवेटिव मॉडल पर केडीए ने यूपीएसआरटीसी की लैंड पर सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का निर्माण कराया था। यहीं केडीए ने अपनी आवासीय योजना सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी को भी बनाया है। केडीए ने यहां दो बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतें बनाई हैं। यह प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो गया है। यहां एक भवन 10 मंजिल का है जहां 4 स्टार होटल केडीए लांच करेगा। 

वहीं, दूसरी आठ मंजिला इमारत शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स के रूप में इस्तेमाल की जायेगी। केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि चार सितारा होटल व शॉपिंग माल कम कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए ताज समेत देश के कई अन्य नामचीन होटल समूह संचालकों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। नए साल में होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स का संचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है। 

होटल की विशेषताएं

केडीए अधिकारियों के अनुसार 4 स्टार होटल बिल्डिंग में लगभग 150 कमरों के साथ-साथ कान्फ्रेन्स हॉल, 03 बैंक्वेट हॉल तथा 6 लिफ्ट हैं। शॉपिंग मॉल में दो फ्लोर पर अन्डरग्राउण्ड पार्किंग है, जिसमें लगभग 200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। 

शॉपिंग मॉल में 160 दुकानें 

शॉपिंग मॉल कम ऑफिस में जी0+07 फ्लोर (आठ मंजिल) है। जिसके प्रथम चार तलों पर शॅापिंग मॉल की व्यवस्था है। जिसमें 160 दुकानें बनाई गईं हैं। सचिव अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पांचवें तल से आठवें तल तक ऑफिस होंगे। शॉपिंग मॉल कम ऑफिस में 10 लिफ्ट, 04 एस्कलेटर के साथ-साथ टैरेस पर 50 लोगों के बैठने के लिये चार मिनी थियेटर हैं। होटल में दो फ्लोर पर अन्डरग्राउण्ड पार्किंग है, जिसमें लगभग 200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। शॉपिंग मॉल में 10 लिफ्ट, दो एस्केलेटर्स होंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 9 गावों के आदर्श बनने की राह में लापरवाही के रोड, अब तक पहले चरण के काम ही नहीं हुए पूरे