New Year 2025 विदेश में मनाएंगे 5 हजार कनपुरिये: मलेशिया बना पहली पसंद, युवाओं में थाईलैंड का क्रेज भी बरकरार

 New Year 2025 विदेश में मनाएंगे 5 हजार कनपुरिये: मलेशिया बना पहली पसंद, युवाओं में थाईलैंड का क्रेज भी बरकरार

कानपुर, अमृत विचार। शहर से लगभग 5 हजार लोग विदेशों में नया साल मनाने के लिए टिकट बुक करा चुके हैं। नए शादीशुदा जोड़ों की पहली पसंद मलेशिया है। तमाम युवाओं ने थाईलैंड को अपनी पहली पसंद मानकर टिकट कटाया है। बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक स्थलों की बुकिंग भी नए साल पर कराई है। 

शहर में लगभग 1100 नए जोड़ों ने मलेशिया में नया साल मनाने के लिए तैयारी की है। लगभग 300 जोड़ों ने सिंगापुर के पैकेज लिए हैं। इनमें ज्यादातर पैकेज 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक के बुक किए गए हैं। अवध टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक शारिक अल्वी ने बताया कि युवाओं में थाईलैंड का क्रेज बरकरार है। 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक के टिकट युवाओं ने सबसे अधिक बुक कराए हैं। शहर से लगभग 800 युवाओं ने टिकट बुक कराए हैं। 

यूरोप से किया किनारा

नए साल में यूरोपियन देशों के लिए टिकट कम बुक हो रहे हैं। इसकी वजह इस वक्त वहां का मौसम बेहद ठंडा होना बताया जा रहा है। टूर ऑपरेटर्स ने जानकारी दी कि शहर से सिर्फ कामकाज और नौकरी के सिलसिले में जाने वाले लोग ही यूरोपियन देशों के टिकट बुक करा रहे हैं। पर्यटक के रूप में टिकट बुक कराने वालों की संख्या न के बराबर है।

दुबई भी है पसंदीदा जगह

शहरवासियों ने दुबई को भी पसंद माना है। इसकी वजह वहां पर पर्यटकों के लिए तमाम ऑफर और सोशल मीडिया में लंबे समय से ट्रेंडिग होना है। इसके अलावा बहुत से शहरवासियों के बच्चों का वहां पर नौकरी करना भी टिकटों की बढोतरी की प्रमुख वजह है। लगभग 2900 टिकट सिर्फ दुबई के लिए बुक हो चुके हैं।

मक्का से नई जिंदगी की शुरुआत 

20 दिसंबर से 10 जनवरी तक मुस्लिमों ने मक्का मदीना जाने के लिए सबसे अधिक टिकट बुक कराएं हैं। इनमें नए शादीशुदा जोड़े भी हैं जो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत मक्का व मदीना से करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में BJP दक्षिण में बदले मंडल अध्यक्ष: दो को फिर मिला मौका, यहां देखें- नवनिर्वाचित की सूची...