New Year 2025: नए साल पर घूमने का बना रहे प्लान...घर से देखकर निकले रूट, कही जाम में न फंस जाए, यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
कानपुर, अमृत विचार। नव वर्ष पर 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 को रात 12 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गों के अतिरिक्त इस्कॉन मंदिर, सुधांशु आश्रम एवं ब्लू वर्ल्ड मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। यह जानकारी डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार ने दी है।
डायवर्जन के अनुसार मेघदूत तिराहा से वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैयाघाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर मॉल या बड़ा चौराहा जा सकेंगे। कोतवाली चौराहा से वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहा से बायें मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल चौराहा, चेतना चौराहा होते हुए चलेंगे। चेतना चौराहा से कोई वाहन डीजे कार्यालय गेट, पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि सरसैया घाट चौराहा से महिला थाना, बड़ा चौराहा, ठग्गू के लड्डू होते हुए जाएंगे।
मेघदूत से सरसैया घाट, बड़ा चौराहा की ओर आने वाली बसें, ऑटो, ई रिक्शा डीएम कार्यालय गेट के मध्य अपने वाहनों पर सवारियां लेंगे और सवारी उतारेंगे। सिंहपुर चौराहा से इस्कॉन मंदिर की ओर कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर होते हुए चलेंगे। बनियापुरवा चौराहा से कोई भी बड़ा वाहन इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।
ऐसे वाहन यश कोठारी से सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर होते चलेंगे। मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मंदिर के बजाय वाहन कल्याणपुर होते हुए चलेंगे। पुलिस चौकी उन्नाव सीमा से कोई भारी वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं चलेगा। गंगा बैराज के आसपास सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़े होने की अनुमति नहीं है और न ही दुकानें लगेंगी।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
कंपनी बाग से गंगा बैराज की ओर आने वाले वाहन कर्बला चौराहा मस्जिद, जलसंस्थान रूट पर और अटल घाट के पहले बायें खाली स्थान पर, कर्बला से चिड़ियाघर साइड सड़क के किनारे पार्क होंगे। कोठारी चौराहा से गंगा बैराज आने वाले वाहन वोट क्लब से कोठारी चौराहा की ओर पार्क होंगे। उन्नाव से गंगा बैराज आने वाले वाहन गंगाघाट चौकी के दूसरी ओर पार्क होंगे।