संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
संभल में जामा मस्जिद के निकट पुलिस चौकी निर्माण के लिए आधारशिला रखने से पहले भूमि पूजन में शामिल एएसपी श्रीश्चंद्र व कोतवाल अनुज तोमर
संभल। जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शनिवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुरु किया गया। मंत्रोच्चार के बीच अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए पहली ईंट रखी। महिलाओं ने श्रमदान किया और फिर शाम को दीपक जलाया। शाम तक जमीन से एक फिट ऊपर तक दीवारों का निर्माण हो गया था।
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जामा मस्जिद की सुरक्षा को चाक चौबंद करने और इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जामा मस्जिद के मुख्य गेट के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी निर्माण के लिए जमीन की नापतौल कर बुनियाद खोदने का काम शुरु किया गया था। शनिवार को सुबह निर्माण शुरु करने से पहले पूजा अर्चना की गई। पंडित शोभित शास्त्री ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया। पुलिस चौकी निर्माण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने पहली ईंट रखी। इसके बाद महिलाओं ने आकर पुलिस चौकी निर्माण के कार्य में श्रमदान किया।
संभल में जामा मस्जिद के निकट पुलिस चौकी निर्माण के लिए आधारशिला रखने से पहले भूमि पूजन में शामिल एएसपी श्रीश्चंद्र व कोतवाल अनुज तोमर।
10 बजने के साथ ही निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ता नजर आया। कई मजदूर निर्माण कार्य में जुटे तो वहीं निर्माण सामग्री के पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हो गया। दो दिन के निर्माण से ज्यादा ईंट,बालू,सरिया व अन्य सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच गई। शाम तक जमीन से एक फिट ऊपर तक दीवार का निर्माण हो गया था। शाम को भी कुछ महिलाएं पुलिस चौकी निर्माण की दीवार पर पहुंचीं और वहां दीपक जलाया। कहा कि भूमि पूजन के बाद निर्माण शुरु होता है तो वहां शाम को दीपक जलाया जाना चाहिए। इसीलिए उन्होंने दीपक जलाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रविवार को निर्माण कार्य की गति और भी तेज होगी। जल्द ही पुलिस चौकी आकार लेती नजर आयेगी।
तैनात रहा पुलिस बल
जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी निर्माण के मद्देनजर वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस व पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवान भी तैनात रहे। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र भी निर्माण कार्य पर निगरानी बनाये रहे। रविवार को भी इसी तरह चौकसी रहेगी।
संभल में जामा मस्जिद के निकट पुलिस चौकी निर्माण के लिए श्रमदान करती महिलाएं।
ओवसी ने एक्स पर लिखा संदेश
संभल में जामा मस्जिद गेट पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरु हुआ तो इस पर राजनीति भी शुरु हो गई। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवेसी ने एक्स पर संदेश लिखकर तंज किया। ओवेसी ने लिखा कि- संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार न तो स्कूल खुलवाती है, न अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने। सरकार के पास किसी और चीज़ के लिए पैसे नहीं होते, बस पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए पैसे होते हैं। डेटा खुद ये कहता है कि मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं फ़राहम की जाती हैं।
ये भी पढे़ं : Sambhal News : चंदौसी की प्राचीन बावड़ी पर राजा का सहसपुर राजघराने के वारिस ने ठोका दावा, 1500 साल से अधिक पुराना है इतिहास