संभल हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी पुलिस चौकी...रखा जाएगा ये नाम

शुक्रवार को जुमे की नमाज खत्म होते ही शुरु हुई पुलिस चौकी निर्माण की कवायद, कुछ लोगों ने जमीन को वक्फ व कुछ हिस्से को अपना बताकर किया विरोध

संभल हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी पुलिस चौकी...रखा जाएगा ये नाम

संभल। संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े हुए मैदान में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस चौकी के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है। इतना ही नहीं एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने इस जगह का नपाई भी कर ली है। पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू हो गई है।

संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सामने बनाई जाने वाली पुलिस चौकी का नाम 'सत्यव्रत पुलिस चौकी' होगा। फिलहाल, आसपास भारी पुलिस फोर्स और आरएएफ जवानों को तैनात किया गया। ताकि, शांति-व्यवस्था कायम रहे।

1

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई को लेकर हिंसा हुई तो अब जामा मस्जिद की सुरक्षा को बेहद पुख्ता करने की कवायद शुरु हुई है। 1976 के दंगे के बाद से जामा मस्जिद के गेट पर पुलिस गार्द रहती है लेकिन अब बदले हालात में यहां ज्यादा पुलिस बल तैनात रखने की तैयारी है। इसी के चलते वहां पुलिस चौकी निर्माण का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज निपटने के साथ ही पुलिस चौकी निर्माण के लिए काम शुरु कर दिया गया। जमीन की नापतौल कर बुनियाद खोदने के लिए चूना डलवाया गया तो मशहूद अली फारूखी एडवोकेट ने चिन्हित जमीन के कुछ हिस्से को अपनी निजी संपत्ति बताकर विरोध किया। वहीं बाकी जमीन को वक्फ भूमि बताया गया। इस हालात में वहां शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरएएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। जुमे की नमाज के लिए तैनात हुए पुलिस बल को भी रोक दिया गया।

एएसपी श्रीश्चंद्र की अगुवाई में पुलिस ने काम को आगे बढ़ाया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी पुलिस चौकी का ले आउट प्लान तैयार करने के लिए नापतौल की। इसके बाद बुलडोजर मंगाकर बुनियाद खोदाई का काम शुरु कराया गया। देर शाम तक काम जारी रहा। इस पुलिस चौकी का नाम सत्यवृत रखने की तैयारी है। धर्मग्रंथों के अनुसार सतयुग में संभल को सत्यवृत नाम से ही जाना जाता था। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि परिसर की सुरक्षा व इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की मंशा से पुलिस चौकी का निर्माण शुरु कराया गया है।

1

पुलिस चौकी निर्माण के लिए मशीन से हो रही नींव की खोदाई व तैनात पुलिस बल।


सर्दी में खुले आसमान के तले रह रहे पुलिस कर्मी
24 नवंबर को हिंसा की घटना के बाद से ही जामा मस्जिद के बाहर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहती है। यहां तैनात जवानों के लिए एक टैंट का पर्दा लगाया गया था जो न हवा रोक पाया न ही सर्दी। पुलिस कर्मी खुले आसमान तले ठंड के बीच अलाव जलाकर किसी तरह रात बिताते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब सर्दी का मौसम है तो आगे बरसात और गर्मी का मौसम आयेगा। ऐसे में पुलिस कर्मियों को खुले आसमान तले रखना मुश्किल होगा। इसी वजह से पुलिस चौकी निर्माण की कवायद शुरु की गई है।

 

ये भी पढ़ें : Sambhal News : बेरनी के टीले की खोदाई हो तो छिपी धरोहर हो सकती है उजागर 

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर
IPS Transfer: बिहार सरकार ने किया 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजीव मिश्रा को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
पीलीभीत: आतंकियों से मुठभेड़ के बाद धरपकड़ जारी...अब मोबाइल दुकानदार हिरासत में