बहराइच: ककरही गांव में बनवाया जाए रेलवे अंडर पास, ग्रामीणों ने की मांग, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा पत्र
बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में ग्राम पंचायत सलारपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेलवे अंडर पास निर्माण के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन दिया। सभी ने जनता हित में रेल चौड़ीकरण को देखते हुए ग्राम पंचायत के ककरही में रेलवे अंडर पास निर्माण की मांग की।
चितौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत सलारपुर के मजरा घोसियाना, लोधनपुरवा, नयापुरवा, पुरबियनपुरवा, खालेपुरवा, पट्टापुरवा और ककरही शामिल हैं। गांव में दो प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इस समय ग्राम पंचायत की ओर से रेलवे पटरी चौड़ीकरण का काम कर रहा है।
ऐसे में ककरही में अंडर पास का निर्माण नहीं हुआ तो लोगों को चार किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा। इसको देखते शुक्रवार को ग्राम प्रधान जयचंद पाल की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने ककरही में रेलवे अंडर पास निर्माण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
सभी ने मौके की जांच कर ककरही में रेलवे अंडर पास निर्माण की मांग की। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गीता देवी, तेज नारायन, मालती देवी, अंजू देवी, सूर्यभान, प्रियंका, प्रेम कुमार, कृष्णानंद, अदल चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी