Balrampur News : तुलसीपुर सीएचसी के अधीक्षक व फार्मासिस्ट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
बलरामपुर, अमृत विचार। सीएचसी तुलसीपुर में कुछ समय पूर्व चिकित्सक कक्ष से बरामद हुई लाखों की एक्सपायर दवाएं व उपकरणों के मामले में तत्कालीन अधीक्षक व फार्मासिस्ट के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई विभागीय टीम के जांच के बाद की गई है। केस दर्ज होने के बाद आरोपियों में हडकंप मच गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने यहां चार दिसंबर को बंद चिकित्सक के कमरे को खोलवाया, जिसमें लाखों की दवाएं व उपकरण कालातीत पाए गए थे। उन्होंने इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दी। जिसके बाद सीएमओ ने एसीएमओ डॉ बीपी सिंह, डॉ एके शुक्ला, फार्मासिस्ट सईद, गनेश पाठक व स्टोनो अमित के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की। जांच में तत्काली सीएचसी अधीक्षक सुमंत सिंह चौहान व फार्मासिस्ट शिव पूजन दोषी पाए गए।
इनके विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर डॉ विकल्प मिश्र ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। तत्कालीन चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है वह मौजूदा समय में श्रीदत्तगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक हैं, जबकि आरोपी फार्मासिस्ट शिवपूजन की तैनाती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज तराई में है। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला था, जिसमें एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही यथोचित कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : ठुकराया बहन का प्यार, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट