बदायूं: अतिक्रमण पर सांठगांठ की शिकायत, लेखपाल ने कहा कि आरोप निराधार

लेखपाल ने स्पष्टीकरण देकर बताया कि लोक निर्माण विभाग का है सड़क किनारे का यह मामला

बदायूं: अतिक्रमण पर सांठगांठ की शिकायत, लेखपाल ने कहा कि आरोप निराधार
DEMO IMAGE

ओरछी, अमृत विचार। चंदौसी निवासी एक युवक ने मंडलायुक्त और डीएम से चंदौसी-मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की। कहा कि अतिक्रमण की वजह से आए दिन हादसे की आशंका रहती है और मार्ग संकीर्ण हो जाता है। हल्का लेखपाल पर सांठगांठ का आरोप लगाया था। डीएम के निर्देश पर लेखपाल ने स्पष्टीकरण दिया है। बताया कि अतिक्रमण से राजस्व का कोई मतलब नहीं है। यहां से अतिक्रमण लोक निर्माण विभाग हटावाएगा।

जिला संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र के गांव मई निवासी शाहिद खान पुत्र शाकिर खान ने 10 दिसंबर को शिकायत करके बताया था कि चंदौसी-बदायूं मार्ग के चौराहे पर दोनों ओर अतिक्रमण है। लोगों ने अवैध निर्माण कराकर ठेले, खोमचे और खोखे पर रखवाकर अतिक्रमण किया गया है। जिससे आए दिन हादसे होते हैं और विवाद होते रहते हैं। आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल की सांठगांठ से कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग से संयुक्त रूप से जांच कराकर जांच मुक्त कराने की मांग की। लेखपाल ने 24 दिसंबर को स्पष्टीकरण देकर बताया कि यह प्रकरण लोक निर्माण विभाग की सड़क का है। ग्राम समाज की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं है। शिकायतकर्ता ने द्वेष भावना से शिकायत की है। जो निराधार और असत्य है। लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग का सहयोग ले सकता है। उन्हें सहयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, गांव पहुंचे शव पहुंचे तो मचा चीत्कार