लखीमपुर खीरी: मैगलगंज चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा

26 एलकेएच 28 मुख्य चौराहा पर मारपीट करते दो युवक 

लखीमपुर खीरी: मैगलगंज चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा

मैगलगंज, अमृत विचार। कस्बे के मुख्य चौराहा पर छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें जमकर मारपीट होने लगी और लाठी-डंडे चलने लगे इससे चौराहा पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में एक युवक का सिर फट जाने से वह लहूलुहान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है। घायल को मेडिकल परीक्षण कि लिए भेजा गया है।
 
घटना गुरुवार शाम कस्बे के मुख्य चौराहे पर हुई। लोगों के मुताबिक दो युवकों ने एक युवक को घेरकर पकड़ लिया। दोनों के बीच कुछ देर गाली गलौज होती रही, लेकिन इसके बाद उनमें मारपीट होने लगी। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। हमलावरों की पिटाई से औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के गांव मूड़ा बसही निवासी अरविंद पुत्र राम लोटन सिर पर लाठी लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और उन्हें थाना लाकर पूछताछ कर रही है। दूसरे पक्ष के निशांत सिंह और सुशील सीतापुर जिले के थाना महोली के गांव नेवादा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक घटना छेड़छाड़ को लेकर हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल अरविंद को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: कार सवार बदमाशों ने अदरक व्यापारी के मुनीम से लूटे 3.89 लाख रुपये