Barabanki News : ठुकराया बहन का प्यार, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

Barabanki News : ठुकराया बहन का प्यार, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

बाराबंकी, अमृत विचार : बीएससी के छात्र शिवम तिवारी को बहन का प्रेम प्रसंग का विरोध करना महंगा पड़ गया। बहन के प्रेमी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे भाई की हत्या कर शव को शारदा सहायक शहावपुर नहर में फेंक दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में वारदात का खुलासा करते हुए पूरी जानकारी दी।

बता दें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सागर इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने के लिए आया था। जो देर रात्रि घर वापस न लौटने पर परिजनों ने किसी अनहोनी घटना को लेकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी तथा सोमवार को शिवम तिवारी की मोटरसाइकिल शारदा सहायक शहावपुर में पड़ी मिली। पुलिस ने कॉल डिटेल का सहारा लेते हुए मृतक के शव की दो दिनों तक एसडीआरएफ टीम के सहयोग से तलाश की। बुधवार को नहर से मृतक शिवम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का खुलासा हुए मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह हेड कांस्टेबल विवेक सिंह कांस्टेबल अंकित सचान, संजय विश्वकर्मा ने स्वाट एवं सर्विलांस टीम के साथ शहावपुर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। हत्याभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल बरामद किया।

बहन का प्यार ठुकराना  पड़ा महंगा
पुलिस पूछताछ में हत्याभियुक्त जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम ने बताया कि मृतक शिवम तिवारी की बहन शहावपुर राजकीय इंटर कॉलेज मे पढ़ती है। वह भी शिवम की बहन के साथ पढ़ता है। प्रेम प्रसंग होने के कारण वह अपनी प्रेमिका के घर भी आता जाता था। जिसकी जानकारी होने पर शिवम तिवारी ने इसका विरोध किया और उसके घर आने पर रोक लगा दी। जय सिंह के मुताबिक प्रेम में बाधा बन रहे शिवम को रास्ते से हटाने के लिए उसने 20 और 21 दिसंबर को भी मारने का प्लान बनाया, लेकिन सफल नहीं हुआ। शिवम चौपुला पुल के निकट एक दुकान पर पार्ट टाइम काम भी करता था। 22 दिसंबर को परीक्षा के बाद जब वह काम के लिये पहुंचा, तभी अभियुक्त जय सिंह ने फोन कर छोटी बहन के पुत्री होने पर पार्टी देने के लिए उसे बुलाया और नहर के किनारे शराब व चाउमीन खाने के बाद पहले से छिपा कर रखी कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर के किनारे घास में दबा दिया।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 56 Special Cyber ​​Expert