लखीमपुर खीरी: कार सवार बदमाशों ने अदरक व्यापारी के मुनीम से लूटे 3.89 लाख रुपये
लखनऊ जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठकर एलआरपी जा रहा था व्यापारी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की राजापुर मंडी से ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रहे अदरक व्यापारी के मुनीत को कार सवार पांच बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रोक लिया और गन प्वाइंट पर लेकर उससे 3.89 लाख रुपये लूटकर बहराइच की तरफ भाग निकले। सूचना पर पहुंचे एसपी ने बदमाशों की घेराबंदी कराई, लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लखनऊ के पारा थाने के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी अर्शलान राजापुर मंडी में अदरक बिक्री का भुगतान लेने आया था। गुरुवार की दोपहर वह 3.89 लाख रुपये वसूले। लखनऊ वापस जाने के लिए वह दोपहर में ई-रिक्शा पर बैठकर एलआरपी चौराहा जा रहा था। अर्शलान ने बताया कि जैसे ही ई-रिक्शा ओवरब्रिज के नीचे उतरा। इसी बीच सामने से आ रही कार के चालक ने कार आगे लगाकर ई-रिक्शा रोक लिया। वह कुछ समझ पाते। इससे पहले ही उसमें से उतरे बदमाशों ने ई-रिक्शा को चारों तरफ से घेर लिया और तमंचा लगाकर 3.89 लाख रुपये की नकदी लूटकर बहराइच की तरफ भाग निकले। घटना के बाद मुनीम और ई-रिक्शा चालक समेत उसमें सवार अन्य यात्री दहशत में आ गए। बदमाशों के जाने पर शोर शराबा किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। इधर दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस के भी हाथपाव फूल गए। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल अंबर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घेराबंदी कराकर बदमाशों की तलाश कराई, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गई थी। पीड़ित से घटना को लेकर जानकारी एकत्र की जा रही है। टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना के खुलासे में लगाईं तीन टीमें
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटना करे खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं। सर्विलांस की टीमों को भी लगाया गया है। घटना के बाद से आसपास के थानों की भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस वाहनों को खंगाल रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताते हैं कि बदमाशों की फुटेज पुलिस को लगी है, लेकिन फुटेज साफ न होने से पुलिस की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। हालांकि पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।